businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स, निफ्टी आधे फीसदी से अधिक गिरावट (साप्ताहिक समीक्षा)

Source : business.khaskhabar.com | Dec 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Sensex, Nifty half per cent decline weekly reviewमुंबई। देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में आधे फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह 0.82 फीसदी या 235.89 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 28,458.10 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.58 फीसदी या 49.95 अंकों की गिरावट के साथ 8,538.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आठ में पिछले सप्ताह तेजी रही। आईटीसी (7.84 फीसदी), सेसा स्टरलाईट (4.50 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.24 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.62 फीसदी) और सिप्ला (1.87 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स में गिरावट में रहने वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (79.51 फीसदी), इंफोसिस (52.52 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (6.12 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (5.76 फीसदी) और टाटा पावर (4.03 फीसदी)। गत सप्ताह मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में करीब दो फीसदी तेजी रही। मिडकैप 2.22 फीसदी या 227.68 अंकों की तेजी के साथ 10,498.29 पर और स्मॉलकैप 1.81 फीसदी या 203.9 अंकों की तेजी के साथ 11,474.69 पर बंद हुआ।
गत सप्ताह मंगलवार दो दिसंबर को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी पांचवीं दुमाही मौद्रिक नीति समीक्षा में किसी भी दर में कोई बदलाव नहीं किया। बैंक ने हालांकि संकेत दिया है कि यदि महंगाई में गिरावट का रूख जारी रहता है, तो अगले वर्ष के शुरू में दरों में कटौती की जा सकती है। शुक्रवार 28 नवंबर को बाजार बंद हो जाने के बाद केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंक़डों के मुताबिक देश की विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 5.3 फीसदी फीसदी रही, जो एक तिमाही पहले 5.7 फीसदी थी।