सेंसेक्स, निफ्टी ऎतिहासिक उच्च स्तर पर
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2014 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में बुधवार को दोपहर के कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने अब तक के जीवन काल के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छू लिया। दोपहर करीब 1.00 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 118.32 अंकों की तेजी के साथ 27,137.71 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी वक्त 33.35 अंकों की तेजी के साथ 8,116.40 पर कारोबार करते देखे गए। दोपहर तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,198.80 का ऎतिहासिक उच्चा स्तर छू लिया, जबकि निफ्टी ने 8,133.10 का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को भी क्रमश: 27,082.85 और 8,101.95 का ऎतिहासिक ऊपरी स्तर छुआ था। सेंसेक्स सुबह 108.67 अंकों की तेजी के साथ 27,128.06 पर और निफ्टी 27.80 अंकों की तेजी के साथ 8,110.85 पर खुला। बीएसई में प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टरों में करीब दो फीसदी तेजी देखी गई, जबकि बैंकिंग और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु सेक्टरों में गिरावट देखी गई।