सैमसंग ने नोकिया से मिलाया हाथ
Source : business.khaskhabar.com | Aug 30, 2014 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली नोकिया ने सैमसंग के साथ हाथ मिलाया है जिसके तहत वह उसके ताइजेन आधारित हैंडसेट पर मैप्स व लोकेशन सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
नोकिया की लोकेशन आधारित सेवा इकाई हेयर सैमसंग की नई स्मार्टवाच गियर एस के लिए भी समाधान उपलब्ध कराएगी। नोकिया के बयान में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार हेयर ने सैमसंग के साथ गठजोड किया है।