सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन ए-3 और ए-5 लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jan 19, 2015 | 

नई दिल्ली। दक्षिण कोरयिा की इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली कंपनी सैमसंग की भारतीय इकाई ने हाल ही में बाजार में पेश किए अपने दो संस्करणों गेलैक्सी ए-3 और ए-5 की भारत में ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। कपंनी ने जारी बयान में बताया कि गेलैक्सी ए-3 और ए-5 की कीमत 20,500 और 25,500 रूपए है। धातु की बाडी वाले स्मार्टफोन गेलैक्सी की मोटाई 6.9 एम एम है वहीं गेलैक्सी ए-5 की माटाई 6.7 एम एम है। गेलैक्सी ए-5 स्मार्ट पांच इंच एच डी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है। 1.2 गीगा हाट्र्ज क्वाड कोर स्नैपड्रेगन 410 प्रोसेसर, 2 जी बी रैम, 13 मेगापिक्सल और पांच मेगापिक्सल कैमरा, 16 जीवी इनविल्ट स्टोरेज जो कि एस डी कार्ड से 64 जी बी तक बढाया जा सकता है। बैैटरी 2300 एम ए एच की है। इसका वजन 123 ग्राम है। वहीं ए-3 संस्करण 4.5 इंच क्यू एच डी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, एक जी बी क्वाड कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी जिसे एस डी कार्ड की सहायता से 64 जी बी तक बढाया जा सकता है। इसका वजन 110 ग्राम है।