सेबी ने फाइनेशियल टेक्नालजीस पर कसा शिंकजा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 |
मुंबई। पूंजी बाजार नियामक (सेबी) ने जिग्नेश शाह की कंपनी फाइंनेशियल टेक्नालजीस पर देश के शेयर बाजारो मे कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाते हुए एमसीएक्स समेत दूसरे एक्सचेजो मे उसे अपनी हिस्सेदारी 90 दिन के अंदर बेचने का आदेश जारी किया है।
फांइनेशियल टेक्नालजीस के लिए यह खबर ऎसे समय आयी है जबकि उसके खिलाफ नेशनल स्पाट एक्सचेज मे कथित वित्तीय अनिमितताओ की जांच पहले से ही चल रही है। हालांकि कंपनी ने ऎसे किसी घोटाले की जानकारी से इन्कार किया है। सेबी ने अपने आदेश मे कहा है कि जिस कंपनी को जिंस वायदा कारोबार के लिए सही नहीं पाया गया है वह अन्य शेयर बाजारो के लिए भी उपयुक्त नहीं हो सकती क्योकि कमोडिटी मार्केट को जिससे खतरा हे उसे शेयर बाजारो के लिए भी खतरे की आशंका रहेगी।
एफटीआईएल की दिल्ली स्टाक एक्सचेंज, वडोदरा स्टाक एक्सचेज और नेशनल स्टाक एक्सचेंज मे हिस्सेदारी है। सेबी के आदेश से इन सभी स्टाक एक्सचेज मे एफटीआईएल के मतदान के अधिकार पर तत्काल प्रभाव से रोक लग गयी है।