businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने आवास ऋण की ब्याज दर घटाई

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 SBI cuts home loan interest rate by 0.25 percent, could cut base rate by Aprilनई दिल्ली। एचडीएफसी लि की तर्ज पर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नए ग्राहकों के लिए आवास ऋण की ब्याज दर में 0.25 फीसदी कटौती की घोषणा की है। एसबीआई ने कहा कि महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर को बैंक की आधार दर 9.85 फीसदी के बराबर किया गया है। हालांकि, अन्य ग्राहकों से 9.90 फीसदी की ब्याज दर ली जाएगी, जो बैंक की आधार दर से 0.05 फीसदी अधिक है। एसबीआई ने कहा कि नई दरें 13 अप्रैल या उसके बाद सभी आवास ऋणों पर लागू होंगी। दो दिन पहले देश की सबसे बडी मॉर्गेज कंपनी एचडीएफसी लि ने आवास ऋण पर ब्याज दर 0.2 फीसदी घटाकर 9.9 फीसदी कर दी थी। एसबीआई ने कहा कि महिला ग्राहकों के लिए हर घर के तहत आवास ऋण पर ब्याज दर 10.10 फीसदी व अन्य के लिए 10.15 फीसदी थी। इसमें कहा गया है कि इस लाभ को लेने के लिए महिला ग्राहक एकमात्र आवदेक या पहली सह आवेदक और संपत्ति की एकमात्र या पहली सह स्वामी होनी चाहिए। एसबीआई के मौजूदा फ्लोटिंग रेट आवास ऋण ग्राहकों के लिए भी ब्याज दर को बैंक की आधार दर 9.85 फीसदी के अनुरूप कम किया गया है। यह दर 10 अप्रैल से प्रभावी होगी। एसबीआई ने कहा कि 30 साल तक के आवास ऋण के लिए प्रति लाख ईएमआई महिलाओं के लिए हर घर के तहत 867 रूपए मासिक होगी। अन्य के लिए यह 871 रूपए मासिक होगी। पहले यह 885 और 889 रूपए थी। पिछले साल रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा बैंकों को घुडकी के बाद एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक व एक्सिस बैंक ने अपने ऋण की ब्याज दर में 0.25 फीसदी तक की कटौती की थी। (आईएएनएस)