businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूपया 2 साल के निचले स्तर को छूकर संभला

Source : business.khaskhabar.com | Nov 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Rupee recovers from 2 year lowमुंबई। देश की मुद्रा रूपया शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले तेज गिरावट के साथ दो साल के निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन बाद में भारतीय रिजर्व बैंक के संभावित हस्तक्षेप के बाद थो़डा संभल गया। शुरूआती कारोबार में एक वक्त रूपया प्रति डॉलर 66.88 रूपये पर पहुंच गया।

विश्£ेषकों के अनुमान के मुताबिक हालांकि रिजर्व बैंक के आदेश पर सरकारी बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली करने से रूपये की स्थिति बाद में थो़डी संभल गई। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 0.57 फीसदी या 150 अंकों से अधिक की तेजी ने भी रूपये के संभलने में भूमिका निभाई।

सुबह करीब 11.45 बजे रूपये डॉलर के मुकाबले 66.74 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सुबह के कारोबार में यह सितंबर 2013 के बाद अब तक के निचले स्तर पर पहुंच गया था।