businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रूपया 33 महीने के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Rupee falls to new 33 month low in off shore marketsमुंबई। देश की मुद्रा रूपये के मूल्य में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई और इसने डॉलर के मुकाबले 65.47 रूपये के स्तर को छू लिया, जो गत 33 महीने का निचला स्तर है। 33 महीने का निचला स्तर छूने के बाद रूपया प्रति डॉलर 65.32 पर बंद हुआ। देश के अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के पारसी नव वर्ष के अवसर पर बंद रहने के कारण रूपये में और गिरावट नहीं हुई। सोमवार को भी रूपये में गिरावट रही थी और इसने दो साल के निचले स्तर 65.33 को छू लिया था।

आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसिस की मुद्रा परामर्श सेवा के वरिष्ठ अध्यक्ष हीरेन शर्मा ने कहा, ""चीन के शेयर बाजार में छह फीसदी गिरावट से निवेशक चिंतित हो गए। यदि यह रूझान जारी रहेगा, तो रूपये में और गिरावट हो सकती है।"" युआन के हुए अवमूल्यन से भी रूपये में गिरावट चल रही है। चीन के केंद्रीय बैंक ने 11 अगस्त को युआन का दो फीसदी अवमूल्यन कर दिया था। 12 अगस्त को भी युआन में दो फीसदी गिरावट हुई थी।