डॉलर की बिकवानी से रूपया 12 पैसे मजबूत
Source : business.khaskhabar.com | Apr 30, 2014 | 

मुंबई। निर्यातकों की ओर से डालर की बिकवाली से बुधवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार में रूपया लगातार दूसरे सत्र मजबूती लेकर 12 पैसे की बढत के साथ 60.30 रूपए प्रति डालर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिवस यह 60.42 रूपए प्रति डालर पर था। शुरूआती कारोबार में रूपया 11 पैसे की मजबूती लेकर 60.31 रूपए प्रति डालर पर खुला और 12 पैसे की बढत के साथ 60.30 रूपए प्रति डालर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन की गिरावट के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डालर में आई कमजोरी से भी रूपए को बल मिला है।