businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बाजारों में लौटी खरीदारी, सेंसेक्स 277 अंक उछला

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Returns purchasing in Share markets, 277 point hike in sensexनई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट पर लगाम लगने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेज उछाल आया। सेंसेक्स और निफ्टी में मिडकेप और स्मालकेप में खरीदारी लौटने से पहले घंटे में तेज कारोबार हुआ। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स सेंसेक्स 1 फीसदी की उछाल के साथ 277 अंक ऊपर 26,758 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई बेंचमार्क निफ्टी भी 8100 के स्तर को पार कर दिन के कारोबार में 78 अंकों की बढत बनाए हुए है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी आई है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी बढकर 12,560 के ऊपर पहुंच गया है, वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 10,750 के करीब पहुंच गया है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रूझान है। बीएसई के रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.8-1 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 17630 के आसपास नजर आ रहा है। निफ्टी पर प्रमुख शेयर भेल, एलएंडटी, केयर्न, एचसीएल टेक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते 2 फीसदी से अधिक की बढत बनी हुई है, वहीं अंबुजा सीमेंट, टाटा स्टील, बीपीसीएल और एसीसी के शेयरों पर दबाव के चलते 1 फीसदी के नजदीक गिरावट बनी हुई है। बाजार में कारोबार के इस दौरान बॉश, बैंक ऑफ ब़डौदा, सन फार्मा, एसबीआई, भारती एयरटेल, एलएंडटी और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2-1.5 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि आइडिया, एनएमडीसी और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.25-0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। मिडकैप शेयरों में डीबी रियल्टी, सन फार्मा एडवांस्ड, एनसीसी, राजेश एक्सपोर्ट्स और 3एम इंडिया सबसे ज्यादा 5.6-3.6 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में रोलाटेनर्स, संदूर मैगनीज, कामा होल्डिंग्स, लिकॉस इंटरनेट और ग्रैविटा इंडिया सबसे ज्यादा 14.2-6 फीसदी तक बढे हैं।