businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"नवीकरणीय ऊर्जा 200 अरब डॉलर निवेश आकर्षित करेगा"

Source : business.khaskhabar.com | Feb 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Renewable energy will attract 200 billion Dollar investmentनई दिल्ली। केंद्रीय बिजली एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि देश का नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र 200 अरब डॉलर निवेश आकर्षित करने के लिए तैयार है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 15-17 को आयोजित किए जाने वाले नवीकरणीय ऊर्जा वैश्विक निवेशक सम्मेलन एवं एक्सपो (आरई-इनवेस्ट) की जानकारी देते हुए गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ""शिरकत करने वाले देशों में से कइयों ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में निवेश करने का वादा किया है और उन्होंने जितना निवेश करने का वादा किया है उसका कुल योग कुल मिशन लक्ष्य से भी अधिक है।"" गोयल ने बताया कि मिशन के तहत 200 अरब डॉलर निवेश के साथ 200 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है। देश के कुल बिजली उत्पादन में अभी नवीकरणीय ऊर्जा का योगदान करीब 6.5 फीसदी है।