businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लाभ अर्जित करने में रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Reliance Industries topped the profitमुंबई। गुजरे वित्तवर्ष के कारोबारी प्रदर्शन का परिणाम जारी करने का दौर लगभग समाप्त हो चुका है और तेल क्षेत्र में रिफाइनिंग से रिटेल तक संपूर्ण कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज गत वर्ष शुद्ध लाभ अर्जित करने में सबसे आगे रही।

उसके बाद रही दो कंपनियों में है टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी)। 2014-15 में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 4.8 फीसदी अधिक 23,566 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 22,493 करो़ड रूपये था। अमेरिका की मशहूर पत्रिका "फोब्र्स" ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों की अपनी सूची में मुकेश अंबानी को भारतीयों में सबसे ऊपर रखा है। लाभ अर्जित करने में टीसीएस दूसरे स्थान पर रही, जिसे 2014-15 में साल-दर-साल आधार पर 3.59 फीसदी अधिक 19,852 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 19,163.87 करो़ड रूपये था। तीसरे स्थान पर रही ओएनजीसी।

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 2014-15 में हालांकि 30.83 फीसदी फीसदी घट गया। कंपनी को 18,334 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले 26,506.53 करो़ड रूपये था। अन्य अधिक शुद्ध लाभ अर्जित करने वाली कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक का शुद्ध लाभ 16,994 करो़ड रूपये, टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 13,986 करो़ड रूपये और कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 13,727 करो़ड रूपये का रहा। 2014-15 की चौथी तिमाही में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज अव्वल रही।

चौथी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 6,381 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,631 करो़ड रूपये था। कोल इंडिया का शुद्ध लाभ 4,239 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,434 करो़ड रूपये था। तीसरे स्थान पर रही टीसीएस, जिसे आलोच्य तिमाही में 3,713 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,357.61 करो़ड रूपये था। इसके बाद इंफोसिस का शुद्ध लाभ 3,097 करो़ड रूपये था, जो एक साल पहले समान अवधि में 2,883 करो़ड रूपये था। आलोच्य तिमाही में एकल आधार पर सर्वाधिक शुद्ध लाभ इंडियन ऑयल को 6,285 करो़ड रूपये का हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,389 करो़ड रूपये था। इसके बाद ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 3,935 करो़ड करो़ड रूपये रहा। ओएनजीसी के बाद भारतीय स्टेट बैंक को 3,742 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ।