रिलायंस जियो, भारती इंफ्राटेल टावर अवसंरचना साझा करेंगे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2014 | 

नई दिल्ली| रिलायंस जियो इंफोकॉम देश भर में अपनी सेवा शुरू करने के लिए भारती इंफ्राटेल की दूरसंचार टावर अधोसंरचना का इस्तेमाल करेगी। दोनों कंपनियों के बीच इस बाबत एक समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद मंगलवार को कंपनी ने यहां इसकी जानकारी दी। रिलायंस जियो के प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने कहा, "यह भारती एयरटेल के साथ हमारे पुराने व्यापक दूरसंचार अधोसंरचना साझेदारी समझौते के अनुरूप है, जिसका मकसद है कि यथासंभव अधोसंरचना के दुहराव से बचा जाए और पूंजी तथा पर्यावरण की रक्षा हो। इस समझौते से हम अधिक तेजी से देश भर में अपनी सेवा शुरू कर पाएंगे।"
रिलायंस जियो इंफोकॉम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है। अखिल भारतीय एकीकृत लाइसेंस वाली यह अकेली कंपनी है।
भारती इंफ्राटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी.एस. रावत ने कहा, "इस समझौते से हमारे मौजूदा ग्राहकों को भी लाभ मिलेगा। अतिरिक्त साझेदारी के कारण उन्हें कम किराया और ऊर्जा शुल्क देना होगा।"