आरआईएल ने जापानी बैंकों से 55 करो़ड डॉलर जुटाए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2014 | 

मुंबई| मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बुधवार को कहा कि उसने जापानी बैंकों से 55 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया है। इसका उपयोग कंपनी के पेट्रोकेमिकल संयंत्र और गैसीफिकेशन इकाई के विस्तार पर होने वाले खर्च के एक हिस्से के तौर पर किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, "2012-13 में धन जुटाने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम को जारी रखते हुए आरआईएल ने एक्सपोर्ट क्रेडिट एजेंसी (ईसीए) के साथ 55 करोड़ डॉलर के लिए हाथ मिलाया है। इस राशि में जापान बैंक ऑफ इंटरनेशनल कॉपरेशन (जेबीआईसी) और कुछ अन्य जापानी बैंकों ने भी योगदान किया है।"
बयान में कहा गया है, "आरआईएल द्वारा हाथ में लिए गए अब तक के सबसे बड़े पूंजी विस्तार कार्यक्रम के लिए यह ईसीए से लिया गया आरआईएल का आठवां कर्ज है।"
कर्ज की वापसी 12 साल में की जाएगी।
इस कर्ज में जेबीआईसी की हिस्सेदारी 33 करोड़ डॉलर और अन्य जापानी बैंकों की हिस्सेदारी 22 करोड़ डॉलर होगी।
अन्य बैंकों में शामिल हैं बैंक ऑफ टोक्यो-मित्सुबिशी, सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कारपोरेशन, मिजुहो बैंक और तीन क्षेत्रीय जापानी बैंक-गुनमा बैंक, हचिजुनी बैंक और चिबा बैंक।