शेयर बिक्री से आरकॉम ने जुटाए 4,800 करोड रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Jun 25, 2014 |
नई दिल्ली। भारत की चौथी सबसे बडी दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 80 करोड डॉलर से अधिक राशि जुटाई।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी को 12,000 करोड रूपए का अभिदान मिला। संस्थागत निवेशकों को शेयर बिक्री के जरिए करीब 4,800 करोड रूपए (80 करोड डॉलर) जुटाए गए। रिलायंस कम्यूनिकेशंस अपने संस्थापकों को वारंट जारी कर 1,300 करोड रूपए भी जुटाएगा। इससे कंपनी को अपना ऋण कम करने में मदद मिलेगी जो चार साल में बढकर 40,177.6 करोड रूपए हो गया।