पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2015 | 

चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 में 3,061.58 करो़ड रूपये रहा, जो 2013-14 में 3,342.57 करो़ड रूपये था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में जारी नियमित सूचना में बैंक ने कहा कि उसकी कुल आय हालांकि बढ़ी है। आलोच्य अवधि में यह 52,206.09 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 47,799.96 करो़ड रूपये थी। बैंक के बोर्ड ने अपने दो रूपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर 3.30 रूपये लाभांश की घोषणा की है।