यूक्रेन के पास शीतऋतु के लिए समुचित गैस
Source : business.khaskhabar.com | Oct 24, 2014 | 

कीव। यूक्रेन के प्रधानमंत्री आर्सेनी यात्सेन्युक ने कहा है कि उनके देश के पास शीतऋतु के लिए समुचित गैस भंडार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बुधवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक में यात्सेन्युक ने कहा, ""हमें अतिरिक्त पांच अरब घन मीटर गैस की जरूरत है, जो हम रूस से खरीद सकते हैं।"" उन्होंने साथ ही कहा कि यदि यूक्रेन और रूस में गैस आपूर्ति पर सहमति नहीं बन पाई तो कीव यूरोपीय बाजार से गैस खरीद सकता है और गैस के स्थान पर तेल का उपयोग कर सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूक्रेन के पास मध्य अक्टूबर तक करीब 17 अरब घन मीटर गैस था। सरकारी संगठर नाफ्टोगैस का अनुमान है कि शीतऋतु में यूक्रेन को 26 अरब घन मीटर गैस की जरूरत प़ड सकती है। यहां अक्टूबर से अप्रैल तक क़डाके की ठंड प़डती है और इस दौरान गर्मी पैदा करने के लिए गैस की जरूरत होती है। यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कुछ महीनों से गैस मूल्य को लेकर विवाद चल रहा है।