फिलिप्स ने पेश किए 4 नए स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2014 | 

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन बाजार में वापसी करते हुए फिलिप्स ने तीन नए स्मार्टफोन व एक फीचर फोन पेश किया है। पिछले दशक के शुरूआती वषोंü में भारत में केवल फीचर फोन बेचने वाली कंपनी देश में तेजी से बढते स्मार्टफोन के बाजार पर बडा दांव लगाने जा रही है और उसने दिसंबर के अंत तक इस वर्ग में शीर्ष छह कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है।
कंपनी ने स्मार्टफोन की नई रेंज डब्ल्यू 6610, डब्ल्यू 3500 और एस 308 और एक फीचर फोन ई 130 पेश करने की घोषणा की है जिनकी कीमत 1,960 रूपए से 20,650 रूपए के बीच है। शेनक्षेन सांग फेई कंज्यूमर कम्युनिकेशंस कंपनी लिमिटेड के कंट्री मैनेजर (भारत) एसएस बस्सी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने अपना वितरण नेटवर्क मजबूत किया है।
हम तीन नए स्मार्टफोन और एक फीचर फोन पेश करने जा रहे हैं और अगले कुछ महीनों में हम और फोन लाएंगे। सांग फेई फिलिप्स ब्रांड के तहत मोबाइल फोन की बिक्री का वैश्विक लाइसेंस हासिल करने वाली चीन की कंपनी चाइना इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन की अनुषंगी है।