फिलिप्स ने दो प्रीमियम लाइटिंग ब्रांड किए लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2015 | 

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स फर्म फिलिप्स ने अपने दो वैश्विक ब्रांड भारतीय बाजार में लॉन्च किए। कंपनी के नए ब्रांड में लूकप्लान व मोडूलर है। कंपनी ने 350 करोड रूपए के भारतीय लग्जरी लाइटिंग बाजार का दोहन करने के लिए यह कदम उठाया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि ये ब्रांड दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू में विशेष भागीदारों के जरिए बेचे जाएंगे। फिलिप्स लाइटिंग सोल्यूशंस के सीईओ हर्ष चिताले ने कहा,"भारत में लग्जरी लाइटिंग बाजार आज लगभग 350 करोड रूपए का है।"