तेल मूल्य 106.75 डॉलर प्रति बैरल
Source : business.khaskhabar.com | Jun 05, 2014 | 

नई दिल्ली। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत पेट्रोलियम नियोजन और विश्£ेषण प्रकोष्ठ (पीपीएसी) द्वारा गुरूवार को जारी भारत के लिए कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत बुधवार को 106.75 डॉलर प्रति बैरल रही। यह कीमत इससे पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार को 106.25 डॉलर प्रति बैरल थी। रूपये के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत बुधवार को 6334.55 रूपये प्रति बैरल हो गई, जो कि मंगलवार को 6291.06 रूपये प्रति बैरल थी। आलोच्य अवधि में भारतीय मुद्रा में तेल मूल्य में मामूली तेजी दर्ज की गई। ऎसा डॉलर मुद्रा में तेल मूल्य बढ़ने के कारण हुआ, क्योंकि इस दौरान डॉलर के मुकाबले रूपये में कमजोरी आई। बुधवार को रूपये/डॉलर की विनिमय दर 59.34 रूपये प्रति डॉलर रही। इससे पिछले कारोबारी दिवस मंगलवार को यह विनिमय दर 59.21 रूपये प्रति डॉलर थी। एक बैरल 42 अमेरिकी गैलन या लगभग 159 लीटर या 35 इम्पीरियल गैलन के बराबर होता है।