इंटेक्स का स्मार्टफोन लांच, अब 20 घंटे तक लगे रहो...
Source : business.khaskhabar.com | Feb 05, 2015 | 

भारत की मोबइल फोन और तकनीकी प्रोडेक्ट कंपनी इंटेक्स ने सिम स्मार्टफोन लांच किया है। 20 घंटे का टॉक टाइम देने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 9,400 रूपए रखी गई है। यह ऑक्टा कोर है और ऎंड्रॉयड पर आधारित है। इंटेक्स के इस स्मार्टफोन में अक्वा पॉवर एचडी और इसकी बैटरी है 4,000 एमएएच की। इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है।
अक्वा पॉवर एचडी की खास बातें:
- स्क्रीन, 5 इंच (1280&720 पिक्सल) एचडी।
- प्रोसेसर, 1.4 जीएचजेड मीडिया टेक ओक्टा कोर चिप।
- रैम, 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 माइक्रो एसडी स्लॉट।
- कैमरा, 13 एमपी ऑटो फ्लैश, 5एमपी फ्रंट।
- अन्य फीचर 3जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ।
- बैटरी 4,000 एमएएच, स्मार्ट चाजिंüग।