सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं : मंत्री
Source : business.khaskhabar.com | Dec 10, 2014 | 

नई दिल्ली| केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने मंगलवार को संसद में कहा कि सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। हिमाचल प्रदेश के सांसद वीरेंद्र कश्यप द्वारा पूछे गए सवाल पर लोकसभा में जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "सेब पर आयात शुल्क 35 फीसदी है और केंद्र सरकार का इसे और बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है।"
कश्यप ने केंद्र सरकार से सेब पर आयात शुल्क बढ़ाने का आग्रह किया था ताकि घरेलू फल उद्योग की रक्षा हो।
उन्होंने कहा था, "दूसरे देशों से बड़े पैमाने पर सेब आ रहे हैं, इससे देश के सेब उत्पादकों का हित प्रभावित हो रहा है।" उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था और इसे फिर से बढ़ाया जाना चाहिए।
मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन 2011-12 में 275 टन था, जो 2013-14 में बढ़कर 738.72 टन हो गया है।
जम्मू एवं कश्मीर में 2011-12 में यह 1,775 टन था, जो 2013-14 में घटकर 1,647.69 टन हो गया।