खरीदें एलजी का स्मार्टफोन और पाएं 100 मिनट आईएसडी कॉल फ्री
Source : business.khaskhabar.com | Apr 26, 2014 | 

नई दिल्ली। अगर आप एलजी का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो देर मत किजिये। अब एलजी के स्मार्टफोन के साथ आपको 100 मिनट आईएसडी कॉल भी फ्री मिलेगी। मोबाइल मेसेज सर्विस कंपनी निम्बज ने कोरिया की हैंडसेट कंपनी एलजी के साथ करार किया है।
इसके तहत एलजी के सीरीज आईआईआई स्मार्टफोन की खरीद पर निम्बज अमेरिका के लिए 100 मिनट अंतरराष्ट्रीय कॉल की मुफ्त सुविधा देगी। निम्बज के ऎप्लिकेशन से उपभोक्ताओं को कॉल्स, विडियो कॉल्स और मुफ्त इंस्टेंट मेसेज की सुविधा मिलेगी।
साथ ही इसमें सोशल नेटवर्किग की सुविधा भी होगी। इस करार के बाद निम्बज ने कहा कि इस सीरीज के स्मार्टफोन में निम्बज पहले शामिल होगा और उपभोक्ताओं को अमेरिका में किसी भी नंबर पर अंतरराष्ट्रीय कॉल की सुविधा फ्री उपलब्ध कराएगा। ह्वiद्वbह्व55 क्कड्डrह्लnerह्य रूद्द रूश्biद्यeह्य ञ्जश् ह्रद्घद्घer स्त्रree ङक्श्iष्e ष्टड्डद्यद्यह्य ञ्जश् ह्य