माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया सीरीज के दो स्मार्टफोन किए लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2015 |
बार्सिलोना। सस्ते स्मार्टफोन खंड में भारत जैसे विकासशील देशों में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से माइक्रोसॉफ्ट ने दो नए स्मार्टफोन लूमिया 640 तथा लूमिया 640 एक्स एल लॉन्च किए हैं। लूमिया 640 एक्सएल दुनिया भर में मार्च में पेश किया जाएगा जबकि लूमिया 640 अप्रैल की शुरूआत से उपलब्ध होगा। दोनों हैंडसेट एकल सिम और दोहरे सिम में उपलब्ध होंगे। माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेस ग्रूप के कार्यकारी उपाध्यक्ष स्टीफन इलोप ने कहा कि बाजार और आपरेटर के हिसाब से कीमत अलग-अलग होगी। 3जी माडल के लिए लूमिया 640 की कीमत करीब 139 यूरो (करीब 9,700 रूपए) तथा 4जी (एलटीई माडल) के लिए 159 यूरो (करीब 11,000 रूपए) होगी। 3जी के लिए लूमिया 640 एक्सएल की कीमत 189 यूरो (13,000 रूपए) तथा 4जी के लिए 219 यूरो (करीब 15,200 रूपए) होगी।