मर्सिडीज बेंज ने शुरू किया पुरानी कारों का कारोबार
Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2014 | 

नई दिल्ली। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में अपनी पुरानी कारों की बिक्री शुरू करने का ऎलान करते हुए देश में एक साथ 12 मर्सिडीज प्री कोड कार शोरूम शुरू की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एबरहार्ड केर्न ने जारी बयान में कहा है कि भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर नये ब्रांड की शुरूआत की गई है। इसके तहत ग्राहकों को नई कार खरीदने जैसी सुविधाएं दी जाएगी, जिसमें वित्तीय सहायता वारंटी और सर्विस पैकेज भी शामिल होगा। उन्होंने कहा कि इन कारों की गुणवत्ता को बनाए रखने के उद्देश्य से 124 प्वाइंट पर परीक्षण करने के बाद शोरूम में बिक्री के लिए लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी की इस पहल से देश के ऑटो बाजार के विकास में मदद मिलेगी।