मारूति का शेयर 10 फीसदी चढा
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2014 | 

मुंबई। गुजरात में नए कार संयंत्र के संबंध के विवादास्पद प्रस्ताव पर अल्पांश शेयरधारकों से मंजूरी प्राप्त करने के नए प्रस्ताव के बाद मारूति सुजुकी इंडिया का शेयर मंगलवार को दिन में करीब 10 प्रतिशत तक चढ गया था।
जापानी कंपनी सुजुकी मोटर नए संयंत्र को सीधे पूर्ण रूप से अपने नियंत्रण में रखना चाहती है जिसको लेकर मारूति सुजुकी इंडिया के अल्पांश शेयरधारकों में (खास कर संस्थागत निवेशकों में) आशंका पैदा हो गई है।
मारूति सुजुकी इंडिया का शेयर आज मजबूती के साथ खुला और बंबई शेयर बाजार में 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 9.37 प्रतिशत चढकर 1,899.90 रूपए पर पहुंच गया। एनएसई में शेयर 9.81 प्रतिशत चढकर साल भर के उच्चतम स्तर 1,909 रूपए के स्तर पर पहुंच गया। सुबह के कारोबार में यह सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करना वाला शेयर रहा।