28 जनवरी से भारतीय बाजारों में बिकेगा शियोमी एमआई-4
Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2015 | 

नई दिल्ली। चीन की हैंडसेट कंपनी शियोमी सस्ते और अच्छे फीचर के जरिये गा्रहको को लुभाती रही हैं। अब शियोमी अपना नवीनतम 4जी उपकरण मी4 इसी महीने भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। गौरतलब हैं कि चीन की यह कंपनी भारत में फिलहाल तीन उपकरण रेडमी वन एस, रेडमी नोट तथा मी3 बेचती है। यह ब्रिकी फ्लिपकार्ट के जरिए की जाती है। कंपनी ने इस बारे में 28 जनवरी का एक निमंत्रण पत्र भेजा है। शियोमी ने मी4 पिछले साल लॉन्च किया था। उल्लेखनीय हैं कि इस फोन की कीमत 6,999 रूपये बताई जा रही है जो यह अबतक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन माना जा रहा है।