लावा का नया विंडोज फोन लॉन्च, कीमत 8,499 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Feb 27, 2015 |
क्या आप स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं! और कम बजट के साथ लेटेस्ट फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो समझिए आपकी तलाश पूरी हो गई है क्योंकि हाल ही में भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा ने अपने जोलो पोर्टफोलियो में नए विंडोज स्मार्टफोन जोलो विन क्यू-1000 को लॉन्च कर दिया है।
इस नए फोन की कीमत 8,499 रूपए रखी गई है। इस फोन में 5 इंची एचडी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 720 गुना 1280 पिक्सल है। यह ओजीएस टेक्नॉलजी वाला आईपीएस डिस्प्ले है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्त्ज पर क्लॉक्ड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर है। इसके साथ 1 जीबी रैम को कपल किया गया है। इस फोन में 8 जीबी स्टोरेज है और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी है। जोलो विन क्यू-1000 में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और एलईडी फ्लैश है। इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, 3जी और जीपीएस कनेक्टिविटी ऑप्शन्स हैं। इस फोन में 2100 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि 3जी पर यह फोन 12 घंटे का टॉक टाइम और 500 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देता है।