businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वनप्लस-2 को टक्कर देगा ये स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Latest smart phone launched to defeat One plus 2 Modelनई दिल्ली। ओप्पो ने अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन आर7 लॉन्च किया है। इस 4जीबी रैम वाले ड्यूल सिम स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम सपोर्ट है जिसमें माइक्रो और नैनो, दोनों सिम लगाए जा सकते हैं। जरूरत पडने पर उस स्लॉट में माइक्रो एसडी कार्ड भी लग सकता है। इस हाई एंड स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्त्रैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए dreno 405 GPU लगाया गया है। कुछ ऎसे ही स्पेसिफिकेशन Asus ZenFonew और वन प्लस 2 में दिए गए हैं जिसे यह फोन कडी टक्कर दे सकता है।

हालांकि वन प्लस 2 का प्रोसेसर इससे ज्यादा पावरफुल है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इस फोन की खासियत इसमें लगा 4जीबी रैम और हाइब्रिड सिम सपोर्ट होगा जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग करेगा। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि इसे 5 मिनट चार्ज करने के बाद 2 घंटे तक चलाया जा सकता है। फिलहाल इस फोन की बिक्री ऑस्ट्रेलिया में शुरू होगी जिसके बाद सिंगापुर और ताइवान में इसे बेचा जाएगा।

स्पेसिफिकेशन---
प्रोसेसर : क्वालकॉम स्त्रैपड्रैगन 615 SoC ऑक्टाकोर
रैम : 4जीबी
कैमरा : 13 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
डिस्प्ले : 5.5 इंच MOLED (v®}®Xv~w®p)
मेमोरी : 32जीबी बैट्री : 3,070 एमएएच
ओएस : एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप