कार्बन ने लांच किया टाइटेनियम एस310
Source : business.khaskhabar.com | Jan 20, 2015 | 

नई दिल्ली। आज-कल बाजार में स्मार्टफोन्स की इतनी वरायटी आ गई है कि हम अक्सर अपनी चॉइस को लेकर श्योर नहीं हो पाते है। इसी को देखते हुए कार्बन ने टाइटेनियम रेंज में लेटेस्ट सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स है। यह स्मार्टफोन कार्बन मैचवन टाइटेनियम एस310 है। जिसे आप स्त्रैपडील से 6,990 रूपए में खरीद सकते है। कार्बन के इस फोन में 5 मैगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 8 मैगापिक्सल है। प्राइमरी कैमरा में बीएसआई सेंसर और एलईडी फ्लैश भी है। कार्बन मैचवन टाइटेनियम एस310 में ऎंड्रॉयड किटकैट का लेटेस्ट वर्जन है और 1800 एमएएच बैटरी है। इस फोन में 1280&720 पिक्सल्स वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इसके साथ ही 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।