अब त्रिकुटम ने इंफोसिस को कहा, बाय-बाय...
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2014 | 

बेंगलुरू। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के एक अधिकारियों के इस्तीफे से कंपनी की नींव डगमगा सी गई है।
इंफोसिस के प्रेसीडेंट और बोर्ड मेंबर बीजी श्रीनिवास के बाद अब कंपनी के ग्लोबल स्ट्रैटेजिक सेल्स, मार्केटिंग और अलायंस हेड प्रसाद त्रिकुटम ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। त्रिकुटम इंफोसिस अमेरिका के भी प्रमुख रह चुके हैं।
पिछले कुछ दिनों में इंफोसिस को ये दूसरा झटका लगा है। इससे पहले इंफोसिस के अध्यक्ष बीजी श्रीनिवास कंपनी से अलग हो गए थे। श्रीनिवास की तरह त्रिकुटम को भी कंपनी में 19 साल हो गए थे। इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि प्रसाद त्रिकुटम ने इंफोसिस छोडने का फैसला किया है।
कंपनी के साथ 19 साल के सफर में उन्होंने कई अहम विभागों को संभाला। फिलहाल त्रिकुटम के काम को कंपनी के प्रेसिडेंट और बोर्ड मेंबर यूबी प्रवीण राव संभालेंगे।