businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दक्षिण कोरिया में औद्योगिक ऋण बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Nov 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Industrial Loan increased in south Korea सियोल । दक्षिण कोरिया में औद्योगिक ऋण की वृद्धि दर तीसरी तिमाही में गत चार साल में सबसे अधिक रही। यह जानकारी सोमवार को जारी केंद्रीय बैंक के आंक़डों से मिली। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक ऑफ कोरिया ने कहा कि बैंकों और म्यूचुअल फाइनेंस कंपनियों ने तीसरी तिमाही में कंपनियों को 805.2 अरब डॉलर ऋण दिया, जो दूसरी तिमाही की अपेक्षा 2.2 फीसदी अधिक है। गत साढ़े चार साल में औद्योगिक ऋण में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई है।

इसके पहले 2011 की प्रथम तिमाही में औद्योगिक ऋण में 21,900 अरब वॉन की वृद्धि दर्ज की गई थी। उल्लेखनीय है कि एमईआरएस रोग के प्रसार के कारण कंपनियों की आय में जबरदस्त गिरावट आई थी और उनके पास संचालन खर्च समुचित नहीं रह गया है। इसलिए औद्योगिक ऋण में तेजी दर्ज की गई है। संचालन खर्च के लिए लिए गए ऋण में 9,500 अरब वॉन वृद्धि दर्ज की गई, जो साढ़े चार साल में सर्वाधिक है।

परिसर में होने वाले निवेश के लिए लिए गए ऋण में 10,600 अरब वॉन वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें दूसरी तिमाही में 13,500 अरब वॉन वृद्धि रही थी। विनिर्माण क्षेत्र को दिया गया ऋण 6,700 अरब वॉन वृद्धि के सथ 3,25,300 अरब वॉन रहा, जिसमें दूसरी तिमाही में 2,700 अरब वॉन वृद्धि रही थी। सेवा क्षेत्र की कंपनियों को दिए गए ऋण में 12,400 अरब वॉन वृद्धि रही, जिसमें दूसरी तिमाही में 9,200 अरब वॉन वृद्धि रही थी।
(आईएएनएस)