फेसबुक पर बग रिपोर्ट करने में पहले स्थान पर भारत
Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2014 | 

नई दिल्ली। फेसबुक के बग बाउंटी कार्यक्रम के तहत पिछले साल बग रिपोर्ट करने वालों में भारत पहले नंबर पर रहा। देश में फेसबुक के करीब 9.3 करोड उपयोगकर्ता हैं। कैलीफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली कंपनी फेसबुक ने बताया कि 2013 के दौरान उसे कुल 14,763 प्रविष्ठियां मिलीं, जिनमें से 687 बग वैध व पुरस्कार योग्य पाए गए।
बग किसी सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर में कमी या दिक्कत है जिससे कोई प्रोग्राम खराब हो जाता है। यह आमतौर पर सॉफ्टवेयर में द्वंद्व के कारण होता है। उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में फेसबुक के 1.2 अरब उपयोगकर्ता हैं।
कंपनी ने पिछले साल बग रिपोर्ट पता करने के लिए शोध कार्य में 15 लाख डॉलर खर्च किए हैं। फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा 136 बग भारत से रिपोर्ट किए गए, जिसके लिए उन्हें करीब 1,353 डॉलर का पुरस्कार दिया गया। अमेरिका ने पिछले साल कुल 92 बग रिपोर्ट किए, जिसके एवज में उन्हें 2,272 डॉलर का ईनाम दिया गया।