ह्युंडई की बिक्री 8 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 01, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में साल-दर-साल आधार पर आठ फीसदी घटी। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी। कंपनी ने आलोच्य महीने में 48,111 वाहन बेचे। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 52,319 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में कंपनी ने इस दौरान 19.2 फीसदी अधिक 33,750 वाहन बेचे। गत वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 28,311 वाहन बेचे थे। कंपनी का निर्यात 40.2 फीसदी कम 14,361 वाहनों का रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 24,008 था। कंपनी के बिक्री और विपणन खंड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ""ह्युंडई ने एलाइट आई20, एक्सेंट और ग्रैंड जैसे नए उत्पादों को मिली बेहतर प्रतिक्रिया के बल पर 19.2 फीसदी वृद्धि के साथ अपनी बिक्री की बढ़त को जारी रखा।"" उन्होंने कहा, ""हम नए उत्पादों के बल पर, पेट्रोल कारों की बढ़ती मांग और ग्राहकों के मनोबल में सुधार के कारण एक बेहतर त्यौहारी सत्र के लिए आशावान हैं।""