ह्युंडई की बिक्री मार्च में 8.4 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2014 | 

चेन्नई| वाहन निर्माता कंपनी ह्युंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि मार्च महीने में उसकी बिक्री साल दर साल आधार पर 8.4 फीसदी घटकर 51,708 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 56,437 वाहनों की थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 3.4 फीसदी बढ़कर 35,003 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 33,858 वाहनों की थी।
कंपनी का निर्यात पिछले महीने साल-दर-साल आधार पर 26 फीसदी कम रहा। कंपनी ने मार्च 2014 में 16,705 वाहनों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 22,579 वाहनों का निर्यात किया था।