एचटीसी मोबाइल्स किंग्स इलेवन पंजाब का आधिकारिक प्रायोजक बनी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 29, 2014 | 

नई दिल्ली। मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली एचटीसी मोबाइल्स ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आठ क्रिकेट टीमों में से एक किंग्स इलेवन पंजाब की आधिकारिक प्रायोजक बन गई है।
एचटीसी मोबाइल्स ने एक बयान में कहा "आधिकारिक प्रायोजक के तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाडियों द्वारा खेल के मैदान में पहनी जाने वाली जर्सी पर सामने की तरफ एचटीसी मोबाइल्स का नाम रहेगा।"
इस टीम का प्रवर्तन एक कंसोर्टियम करता है जिसमें मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल शामिल हैं।