150 पुलों का पुनर्निर्माण करेगी सरकार
Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 |
नई दिल्ली। सडक परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना "सेतु भारतम" के तहत 150 पुलों के पुनर्निर्माण की योजना है। इसके अलावा सरकारी की 200 रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की भी योजना है। परिवहन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस "सेतु भारतम" या "ब्रिजिंग इंडिया" के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल को शीघ्र ही अवगत कराया जाएगा।
सरकार ने राज्यों से उन पुलों की सूची देने को कहा है जिनक पुनर्निर्माण की जरूरत है। राज्यों ने 1000 पुलों की सूची दी थी जिनमें से केंद्र ने 150 पुलों को चुना है।
अधिकारी ने कहा कि भारत को पुलों के जरिए जोडने की उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना का नाम "सेतु भारतम" रखा गया है। उन्होंने कहा कि जिन 150 पुलों का पुनर्निर्माण होना है उनमें से 50 का पुनर्निर्माण इसी साल होगा।