businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने का आयात 100 टन पहुंचने का अनुमान : जीजेएफ

Source : business.khaskhabar.com | Apr 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Gold Import weight may be increased upto 100 ton        मुंबई। देश में सोने का आयात इस महीने पिछले साल की तुलना में करीब 89 प्रतिशत बढकर 100 टन से अधिक पहुंच जाने का अनुमान है। इसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय कीमतों में नरमी तथा रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिया जाना है। आल इंडिया जेम्स एंड जूलरी ट्रेड फेडरेशन (जीजेएफ) के आंकडों के अनुसार पिछले साल अप्रैल में सोने का आयात 53 टन था। जीजेएफ के नए अध्यक्ष मनीष जैन ने यहां कहा कि अब तक हमने करीब 100 टन सोने का आयात किया है। इसीलिए हमारा आयात 100 टन से थोडा अधिक रहने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि हालांकि मार्च की तुलना में आयात कम होगा। पिछले महीने 159.5 टन सोने का आयात किया गया। इसका कारण आभूषण निर्माताओं द्वारा अक्षय तृतीया की तैयारी तथा शादी विवाह के लिए माल जमा करना था। उन्होंने कहा कि पिछले साल मार्च में 72.5 टन सोने का आयात किया गया था। चालू वर्ष के पहले तीन महीने में देश ने 286.2 टन सोने का आयात किया जो पिछले साल इसी अवधि में 137.5 टन था।