अरबपतियों की संख्या 2020 तक 3,800 हो जाएगी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2014 |
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर अरबपतियों की आबादी 2020 तक बढकर 3,800 के पार पहुंच सकती है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में प्रौद्योगिकी क्षेत्र से नए धनाढ्य बडी संख्या में उभरेंगे। यहां अरबपति व्यक्ति का अर्थ ऎसे व्यक्ति से हैं जिसकी अपनी शुद्ध संपत्ति एक अरब डॉलर या उससे अधिक है। फिलहाल ऎसे लोंगों का विश्व की चार प्रतिशत संपत्ति पर नियंत्रण है और हर 30 लाख लोगों के बीच एक अरबपति है। वेल्थ-एक्स और यूबीएस अरबपति गणना 2014 के मुताबिक वैश्विक अरबपतियों की आबादी 2020 तक 3,800 को पार कर जाएगी। ये अनुमान भविष्य में अरबपतियों की संख्या को प्रभावित करने वाली विभिन्न संभावनाओं को ध्यान में रख कर किए गए है। यदि हालात अच्छे रहे तो 2020 तक अरबपतियों की संख्या 4,100 हो जाएगी। जो मौजूदा संख्या से 78 प्रतिशत की बढोतरी होगी। बेहद खराब रहे तो वैश्विक अरबपतियों की संख्या 2020 तक करीब 3,600 रहेगी जो 56 प्रतिशत की बढोतरी होगी। प्रौद्योगिकी उद्योग की वृद्धि से आने वाले दिनों में नए अरबपतियों की संख्या में उल्लेखनीय बढोतरी हो सकती है, क्योंकि भविष्य में इस क्षेत्र में और अन्वेषण एवं वृद्धि का अनुमान है। फिलहाल अरबपतियों में इस क्षेत्र के लोगों का हिस्सा सिर्फ 4 प्रतिशत है।