सितंबर में पेश होगा गैलेक्सी नोट4
Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2014 | 

सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स तीन सितंबर को बर्लिन में गैलेक्सी नोट4 पेश करेगी। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार पत्र कोरिया टाइम्स के मुताबिक सैमसंग को उम्मीद है कि गैलेक्स नोट4 एप्पल के नए आईफोन6 को टक्कर देगा, जो उसी समय के आसपास पेश होगा।
सैमसंग के एक अधिकारी ने कहा, "सैमसंग तीन सितंबर को नोट4 की घोषणा करने के लिए बर्लिन में एक कार्यRम का आयोजन करेगा।" सैमसंग को उम्मीद है कि नोट4 से उसके हैंडसेट कारोबार में तेजी आएगी। यह इस लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसे चीन में बने सस्ते हैंडसेटों से क़डी टक्कर मिल रही है।