जनरल मोटर्स की बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 01, 2014 | 

नई दिल्ली। जनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री जुलाई माह में 27.32 प्रतिशत घटकर 4,726 इकाई रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 6,503 इकाई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2014 में 1,563 बीट, 1,222 टवेरा और 812 शेवर्ले एंजॉय बिकीं। जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी बालेंद्रन ने कहा उच्च ब्याज दर और ईंधन की उंची कीमत के कारण बाजार में उत्साह अभी भी नहीं है। कम बारिश से भी ग्रामीण इलाकों और दूसरे दर्जे के शहरों में छोटी कारों की बिक्री प्रभावित हो रही है।