businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लिए अभी करना पडेगा इंतजार

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Full MNP not possible by May 3 as DoT seeks changes: COAIनई दिल्ली। दूरसंचार ग्राहकों को देशव्यापी मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) सेवा का लाभ उठाने के लिए जुलाई तक का इंतजार करना पड सकता है क्योंकि दूरंसचार विभाग ने कंपनियों से कुछ तकनीकी बदलाव करने को कहा है जिसमें आठ सप्ताह तक का समय लग सकता है। उद्योग संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने कहा, "दूरसंचार विभाग ने राष्ट्रीय नंबरिंग योजना (एनएनपी) में नए संशोधन जारी किए हैं।

इसके तहत दूरसंचार कंपनियों को देश भर में अपने मोबाइल स्विचों को समनुरूप (कंफिगर) करना होगा। इसमें लगभग आठ सप्ताह का समय लगेगा और फिर इसका परीक्षण होगा। मैथ्यू ने कहा, संक्षेप में कहें तो पूर्ण एमएनपी 3 मई से शुरू होना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। हम इस बारे में दूरसंचार विभाग को पत्र लिखने की सोच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार ने पूर्ण एमएनपी सेवा के लिए 3 मई तक की समयावधि तय की है। पूर्ण एमएनपी में मोबाइल ग्राहक देश के किसी भी हिस्से में अपने मौजूदा नंबर को बनाए रखते हुए कंपनी बदल सकेगा।