businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति कर्मचारियों ने बढा वेतन मांगा, हुआ हंगामा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Fresh labour unrest at Manesar; workers allege lathi chargeगुडगांव। मारूति सुजुकी की "मेहरबानी" का परिणाम गुडगांव स्थित मानेसर मजदूरों ने तुरंत मांगा तो उन्हें कथित तौर पर लाठियां खानी पडीं। दरअसल मारूति के गुडगांव और मानेसर परिसरों में कर्मचारियों और प्रबंधकों के बीच वेतन समझौता हुआ था।

इस समझौते के मुताबिक कर्मचारियों का वेतन औसत 16,800 रूपए बढाने की बात कही गई थी। समझौते की प्रक्रिया छह महीने से चल रही थी। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने उन पर पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करवा दिया।

लाठीचार्ज की बात को नकारते हुए गुडगांव पुलिस कमिश्नर नवदीप ने बताया कि हमने एफआईआर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से कोई भी लाठीचार्ज नहीं किया गया। मारूति के प्रवक्ता ने बताया कि पहले झगडा कर्मचारियों और लोकल लोगों के बीच हुआ।

कहा जा रहा है कि कुछ लोकल लोगों ने उनके घरों के आस-पास विरोध प्रदर्शन न करने की बात कही थी, जिस पर दोनों पक्ष भिड गए। दरअसल मानेसर प्लांट में मारूति के 3000 अस्थायी वर्कर्स हैं, जो कि स्थायी वर्कर्स को मिलने वाली सैलरी के समानांतर वेतन की मांग कर रहे हैं।