जयपुर में शिपरॉकेट यात्रा 2025: एमएसएमई को डिजिटल इकोनॉमी से जोड़ने का मजबूत मंच
Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2025 | 
जयपुर। भारत के अग्रणी ई-कॉमर्स इनेबलमेन्ट प्लेटफॉर्म शिपरॉकेट ने शिपरॉकेट यात्रा 2025 के जयपुर संस्करण का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य आधुनिक उपकरणों, तकनीकों एवं रूझानों के माध्यम से एमएसएमई को सशक्त बनाना और उनके ऑनलाईन कारोबार का पैमाना बढ़ाने में मदद करना है।
कार्यक्रम के दोरान राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेदम और राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं सशक्तीकरण मंत्री अविनाश गहलोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने डिजिटल रूपान्तरण के माध्यम से एमएसएमई के विकास को गति प्रदान करने पर अपने विचार साझा किए।
शिपरॉकेट यात्रा एक सामरिक पहल है जिसका उद्देश्य इनोवेशन एवं उत्पादकता को बढ़ाना तथा एमएसएमई डी2सी ब्राण्ड्स के सहयोग से नई साझेदारियों को सशक्त बनाना है।
शिपरॉकेट के मुख्य लीडरों और विशेषज्ञों ने विक्रेताओं के साथ बातचीत की, आगामी त्योहारों की तैयारी के लिए उनके साथ ज़रूरी रूझान साझा किए। सत्र के दौरान कारोबार के विकास के लिए डेटा-उन्मुख रणनीतियों एवं अनुशंसाओं पर ध्यान केन्द्रित किया गया, ताकि एमएसएमई को उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के अनुसार सशक्त बनाया जा सके, ई-कॉमर्स के माध्यम से उनके संचालन का पैमाना बढ़ाया जा सके।
राजस्थान शिपरॉकेट के विकास के लिए महत्वपूर्ण मार्केट के रूप में उभरा है, राज्य से 28,000 से अधिक विक्रेता सफलतापूर्वक प्लेटफॉर्म के साथ जुड़े हैं। इन विक्रेताओं ने कुल दो करोड़ से अधिक डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल शिपमेंट्स किए हैं, तथा शिपरॉकेट चैकआउट एवं इसके इंटीग्रेटेड मार्केटिंग समाधानों के ज़रिए करोड़ों के लेनदेन को अंजाम दिया है। ये सभी आंकड़े क्षेत्र में बढ़ते डिजिटल अडॉप्शन और उद्यमिता की बढ़ती भावना को दर्शाते हैं। इस शानदार परफोर्मेन्स के चलते 2023-25 के बीच 25 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी हुई और राजस्थान ने भारत के ई-कॉमर्स सिस्टम में योगदान देने वाला मुख्य राज्य के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।
कार्यक्रम के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए अतुल मेहता, सीईओ- डोमेस्टिक शिपिंग, शिपमेन्ट, शिपरॉकेट ने कहा, ‘‘राजस्थान में उद्यमिता की समृद्ध परम्परा रही है और जयपुर में शिपरॉकेट यात्रा 2025 मर्चेन्ट्स को आधुनिक ई-कॉमर्स समाधानों के साथ सशक्त बनाने की भावना को दर्शाती है। पेमेंट, मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स जैसे समाधानों तथा मार्केट के एआई-उन्मुख रूझानों के साथ हम कारोबारों का पैमाना बढ़ाने और उन्हें नेशनल एवं ग्लोबल मार्केट्स के साथ जोड़ने में मदद करते हैं। इस तरह हम एमएसएमई को स्थानीय कारोबारों से डिजिटल-फर्स्ट उद्यम बनाकर उन्हें स्थायी विकास के अवसर प्रदान करते हैं और भारत की डिजिटल इकोनोमी को सशक्त बनाने में योगदान देते हैं।’
शिपरॉकेट यात्रा 2025 जयपुर ने तेज़ी से विकसित होते ई-कॉमर्स इकोसिस्टम में लर्निंग, नेटवर्किंग एवं इनोवेशन के लिए शक्तिशाली मंच उपलब्ध कराया तथा भारत के डिजिटल कॉमर्स की विकास यात्रा में राजस्थान की अग्रणी भूमिका की पुष्टि की है।
[@ गर्म पानी पीने के 8 कमाल के लाभ]
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ इस मंदिर में लक्ष्मी माता के आठ रूप]