विदेशी पूंजी भंडार 2.7 अरब डॉलर बढा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2014 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह में 2.7143 अरब डॉलर बढ़कर 320.564 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 19,353.4 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे से यह जानकारी मिली।
विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.7332 अरब डॉलर बढ़कर 293.7842 अरब डॉलर हो गया, जो 17,743.8 अरब रूपये के बराबर है। बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है।
आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.6349 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,240 अरब रूपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.36 करो़ड डॉलर घटकर 4.4376 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 266.9 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 53 लाख डॉलर घटकर 1.7073 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 102.7 अरब रूपये के बराबर है।