विदेशी पूंजी भंडार करीब 1 अरब डॉलर बढा
Source : business.khaskhabar.com | May 24, 2014 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 16 मई, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.0938 अरब डॉलर बढ़कर 314.9252 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,567.8 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे में दी है। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 1.2664 अरब डॉलर बढ़कर 287.8163 अरब डॉलर हो गया, जो 16,941.2 अरब रूपये के बराबर है।
बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.9658 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,265 अरब रूपये के बराबर है।
इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.45 करो़ड डॉलर घटकर 4.4624 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 262.7 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 15.81 करो़ड डॉलर घटकर 1.6807 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 98.9 अरब रूपये के बराबर है।