businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 1.6 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased dollars 1.6 billionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 3 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में 1.6275 अरब डॉलर बढ़कर 343.0056 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 21,462 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.4044 अरब डॉलर बढ़कर 318.6427 अरब डॉलर हो गया, जो 19,937.2 अरब रूपये के बराबर है।

बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 79.9 करो़ड डॉलर घटकर 19.038 अरब डॉलर रहा, जो 1,191.6 अरब रूपये के बराबर है।

इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 1.67 करो़ड डॉलर बढ़कर 4.0215 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 251.7 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 54 लाख डॉलर बढ़कर 1.3034 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 81.5 अरब रूपये के बराबर है।