businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 2.8 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased $ 2.8 billionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) 11 अप्रैल 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 2.7973 अरब डॉलर बढ़कर 309.4448 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,645.7 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे में दी है। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 2.7466 अरब डॉलर बढ़कर 281.5524 अरब डॉलर हो गया, जो 16,968.3 अरब रूपये के बराबर है।

 बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 21.5668 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,296.2 अरब रूपये के बराबर है।

 इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 3.59 करो़ड डॉलर बढ़कर 4.4838 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 270.2 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 1.48 करो़ड डॉलर बढ़कर 1.8418 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 111 अरब रूपये के बराबर है।