पांच दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स में तेजी
Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2014 | 

मुंबई| देश के शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में पांच दिनों की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी का रुख देखा जा रहा है। दोपहर करीब एक बजे के कारोबार में सेंसेक्स 104.39 अंकों की तेजी के साथ 25,111.37 पर और निफ्टी 28.25 अंकों की तेजी के साथ 7,482.40 पर कारोबार करता देखा जा रहा है।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.92 अंकों की तेजी के साथ 25,100.90 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.15 अंकों की तेजी के साथ 7,491.30 पर खुला।
सेंसेक्स सात जुलाई को संसद के बजट सत्र के पहले दिन अपने जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आ रही है।
सेंसेक्स में जारी ताजा तेजी का मुख्य कारण गत दिवस सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों में थोक और उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट दर्ज किया जाना हो सकता है।
थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जून में घटकर 5.43 फीसदी दर्ज की गई। यह पिछले चार महीने का निचला स्तर है। इसके साथ ही उपभोक्ता महंगाई दर भी जनवरी 2012 के बाद निचले स्तर पर आ गई है।
थोक महंगाई दर मई में 6.01 फीसदी थी। यह दर जून 2013 में 5.16 फीसदी थी।
उपभोक्ता महंगाई दर जून महीने में घटकर 7.31 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 8.28 फीसदी थी।
मौजूदा मानसूनी सत्र में कम बारिश के कारण हालांकि महंगाई के फिर से एक बार बढ़ने की आशंका है और ऐसे में शेयर बाजार में आगे गिरावट की ही उम्मीद की जा सकती है।