फेसबुक का नया फीचर! यूजर की परमिशन बिना कोई भी पोस्ट करना मुश्किल
Source : business.khaskhabar.com | May 04, 2015 | 

नई दिल्ली। पिछले साल की एफ 8 डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में किए गए ऎलान के बाद फेसबुक ने नया फेसबुक लॉगइन टूल लॉन्च किया है। अब बिना यूजर की इजाजत के कोई भी ऎप या वेबसाइट उसके फेसबुक पेज पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे। जैसा कि कंपनी ने पहले भी बताया था, इस अपडेटेड टूल के लिए यू्जर्स के पास यह चुनने का विकल्प होगा कि वे उन थर्ड-पार्टी ऎप्स और वेबसाइट्स के साथ अपनी क्या-क्या जानकारी शेयर करना चाहते हैं, जिन पर वे अपने फेसबुक क्रिडेन्शल्स से लॉगइन करते हैं। फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर इस बारे में जानकारी दी।
अब तक यूजर्स को हर उस ऎप या वेबसाइट को अपनी फेसबुक इन्फर्मेशन देनी पडती थी जिसमें वे फेसबुक के जरिये लॉगइन करते थे। इस अपडेटेड फेसबुक लॉग इन की मदद से यूजर्स चुन सकेंगे कि कौन सा ऎप उनका क्या डेटा देख पाएगा। गौरतलब है, कि फेसबुक ने डिवेलपर्स को जरूरी बदलाव करने के लिए पूरे सालभर का वक्त दिया था।
ऎसे करें यूज.. .
जब यूजर्स किसी भी ऎप में लॉगइन विथ फेसबुक टैप करेंगे, तो उन्हें फेसबुक के लॉगइन पेज पर ले जाया जाएगा, जहां उन्हें
Edit the info you provide का ऑप्शन मिलेगा। इसमें यूजर सीधे वह इन्फर्मेशन अनचेक कर सकेंगे जो वे वेबसाइट या ऎप को नहीं देना चाहते।